Title | Ninyanbe ka pher / “99 का फेर” कहावत की कहानी |
URL | https://www.thoughtfulaffairs.in/99-ninyanbe-ka-pher/ |
Category | Education --> School Wear |
Meta Keywords | 99 |
Meta Description | आज की कहावत है – 99 का फेर | बड़ी से बड़ी बात को सिर्फ़ एक वाक्य में कह देना एक कला है ये कला हमारे बड़े बुज़ुर्गों को बहुत अच्छी तरह आती थी इसीलिए वो बात-बात में कहावतों और मुहावरों का इस्तेमाल करते थे। |
Owner | Neetu Sharma |
Description |
पुराने ज़माने की बात है एक राजा अपने मंत्री के साथ भेस बदल कर जनता का हाल चाल लेने निकला। एक टूटे-फूटे झोंपड़े के बाहर पहुंचे तो अंदर से खिलखिलाने की आवाज़ें आ रही थीं, चुपचाप झांक कर देखा तो फटे पुराने कपड़ों में एक मज़दूर का परिवार आपस में मिल बैठ कर बातें कर रहा था। सबके चेहरे पर एक अलग सी चमक थी, बच्चे भी बहुत खुश नज़र आ रहे थे। राजा को बड़ी हैरानी हुई उसने अपने मंत्री से कहा कि मैं राजा हूँ मेरे पास सब कुछ है मगर फिर भी मेरे परिवार में ये अपनापन ये ख़ुशी ये संतोष नहीं है। ये लोग कुछ न होते हुए भी इतने खुश कैसे हैं? |